जनस्वास्थ्य भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने ली विभागीय समीक्षा बैठक - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, May 30, 2025

जनस्वास्थ्य भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

 जनस्वास्थ्य भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने ली विभागीय समीक्षा बैठक 

 


पाली

 जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी  ने आज शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में जनस्वाथ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री पशुपालन जोराराम कुमावत भी मौजूद रहे और उन्होंने पेयजल वितरण के बारे में अपनी बात रखी।बैठक में उन्होंने पाली जिले में ग्रामीण और शहरी दोनो क्षेत्रों के सभी ब्लॉक पाली मारवाड सोजत बाली सुमेरपुर रोहट के बारे में जल उपलब्धता वितरण व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर कहा कि आमजन को गर्मी के मौसम में सुचारू व समयबद्व रूप से पेयजल वितरण किया जावें। साथ ही जहां अवैध कनेक्शन है उन पर अभियान चलाये जाकर कार्रवाई करे । बैठक में मंत्री चौधरी ने जिले में जहां पेयजल से सम्बधित समस्याये है उनका निराकरण व वहां आवश्यक प्रबन्ध का इंतजाम करने हेतु टेंकर आदि के लिये कहा। बैठक में पीएचईडी मंत्री चौधरी ने कहा कि इस समय में आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या न हो ऐसा हमारा प्रयास रहेगा और लोगों को निश्चित अंतराल में पेयजल वितरण के लिये सभी आवश्यक कदम लिये जा रहे है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पाली जिले और सुमेरपुर क्षेत्र में व गांवों के बारे में बताया और समाधान के लिये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी ली और आमजन को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिये निर्देश दिये।इस अवसर पर मारवाड विधायक केसाराम चौधरी ने मारवाड क्षेत्र के बारे में जानकारी दी साथ ही पाली के पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा ने भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने  जिले की वर्तमान स्थिति विभिन्न इंतजामों, निरीक्षण व कार्रवाई योजनाओं की जानकारी दी।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलींग अश्विनी के पंवार जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी एसडीएम पाली विमलेन्द्र सिंह नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज चीफ इंजीनियर प्रोजेक्ट पीएचईडी जोधपुर देवराज सोंलकी एडिशनल चीफ इंजीनियर प्रोजेक्ट पीएचईडी जोधपुर दिनेश एन एसई पीएचईडी पाली मनीष माथुर विभिन्न ब्लॉक के एक्सईन एईन सभी अन्य संबधित विभागों बिजली भूजल विभाग के अधिकारी कार्मिक सुनील भंडारी पुखराज पटेल तिलोकराम आदि मौजूद रहे।


----------

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages