ट्रेन की चपेट में आने से दो बहनों की मौत

DD RAFTAAR
By -
0

 ट्रेन की चपेट में आने से दो बहनों की मौत


अजमेर 

अजमेर में सुभाष नगर दोराई स्टेशन रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को दो बहनों की लाइन पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई सूचना मिलने पर जीआरपी आरपीएफ के साथ रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची दोनों बहनों की शिनाख्त के प्रयास  किया गया दोनों के शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया रामगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल वीरेंद्रसिंह ने बताया की दोराई  रेलवे स्टेशन से सूचना मिली कि सुभाष नगर से कुछ दूरी पर जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई है। 

मामले की सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंची घटनास्थल का मौका मुआयना किया महिला की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर भेजे गए हेड कांस्टेबल ने बताया कुछ देर में परिजन मौके पर पहुंच गए। जिसमें से एक महिला की पहचान चंदबरदाई निवासी कौशल्या 60 पत्नी भीकाराम ओर दूसरी महिला मेलुसार रोड निवासी माया चंदेल 55 पत्नी मदन चंदेल के रूप में हुई। दोनों महिलाएं आपस में बहने हैं। जो सुबह घर से रिश्तेदार के पास जाने के लिए कह कर निकली थी। रेलवे क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। दोनों महिला को जेएनएल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। पुलिस का मामले में अनुसंधान जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)