दो ट्रेलर में टक्कर ड्राइवर जिंदा जला शिनाख्त के प्रयास जारी

DD RAFTAAR
By -
0

  दो ट्रेलर में टक्कर ड्राइवर जिंदा जला, शिनाख्त के प्रयास जारी 


जयपुर

 जयपुर में देर रात हुए दर्दनाक हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा अजमेर दिल्ली हाईवे पर दौलतपुरा टोल के पास हुआ। यहां सड़क पर खड़े ट्रेलर को पीछे से दूसरे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे से आ रहे ट्रेलर में धमाका के साथ आग लग गई। आग में ट्रेलर खाक हो गया। हादसे के दौरान ड्राइवर को इतना भी समय नहीं मिला कि वह ट्रेलर से निकल सके और ड्राइवर मौके पर ही जिंदा  जल गया। दुर्घटना की जानकारी पर दौलतपुरा व बनी पार्क से दमकल पहुंची। आग  इतनी विकराल थी कि काबू पाने में करीब 2 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रेलर में कोयला भरा था। पुलिस ने बताया कि एक ट्रेलर खाली था। और मुख्य रोड पर खड़ा था। दिल्ली से अजमेर की ओर जा रहे हैं ट्रेलर ने पीछे से खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी। दूसरे ट्रेलर में कोयला भरा हुआ था संभवत ट्रेलर का डीजल टैंक फूटा इसके बाद  ट्रेलर ने आग पकड़ ली देखते ही देखते ट्रेलर जल कर राख  हो गया। हादसे के दौरान ट्रेलर में मौजूद ट्रेलर चालक ट्रेलर में ही जिंदा जल गया। ट्रेलर के चेसिस नंबर के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है जिससे चालक की शिनाख्त की जा सके पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)