सुमेरपुर वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई

 सुमेरपुर वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई


#DDRAFTAARNEWS 

जवाई बांध में पैंथर कंजर्वेशन एरिया में शराब पार्टी करने को लेकर की कार्रवाई, जवाई बांध रेंजर जितेंद्र सिंह मीणा ने की कार्रवाई, सोशल मीडिया पर जवाई बांध में सफारी के दौरान शराब पार्टी का वीडियो हुआ था वायरल, पाली डीएफओ के निर्देश पर जवाई बांध रेंजर ने की कार्रवाई, सफारी जिप्सी को किया जब्त, इसके साथ ही चालक को किया पाबंद, वन विभाग में आम जनसंख्या से जवाई क्षेत्र में किसी तरह प्लास्टिक या कांच की बोतल फेंकना मना की अपील, दीपावली से पहले 10 दिन, बाद में 15 दिन तक इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर सैलानियों का रहता आवागमन

Post a Comment

0 Comments