चाकू मारकर हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता

DD RAFTAAR
By -
0

 Pali: चाकू मारकर हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता



फरार चल रहे चौथे आरोपी बजरंग पुत्र जय किशन सांखला को भी किया गिरफ्तार, बजरंग एवं धीरज का बांगड़ अस्पताल लाकर पुलिस ने करवाया मेडिकल, हत्या के मामले में पुलिस अब तक कर चुकी चार आरोपियों को गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने कहा- 'आरोपियों का सहयोग करने वाले लोगों के विरुद्ध भी होगी कार्रवाई, 24 अक्टूबर को अंबेडकर नगर में जितेंद्र मेघवाल की हुई थी हत्या, गिरफ्तार हत्या के आरोपियों का पुलिस ने ढोल बजाकर निकाला था पाली में जुलूस, चौथे आरोपी से भी पुलिस ने घटनास्थल ले जाकर करवाई तस्दीक

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)