चोरी की दस बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, September 7, 2025

चोरी की दस बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

 चोरी की दस बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार 

 

Pali

पाली जिले के बगड़ी नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाला शातिर चोर को किया दस्तयाब।शातिर वाहन चोर से पुछताछ से चोरी  की 10 मोटर साईकिल उसके कब्जे से की बरामद। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने बताया कि जिले में हो रहे सम्पति संबधी अपराधों चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी की रोकथाम एवम् चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए इन वारदातों को जल्द से जल्द सरसब्ज करने हेतु समस्त अधिकारियों / थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विपिन शर्मा व जेठूसिहं करनोत वृताधिकारी वृत सोजत के सुपरविजन मे बगड़ी थाना प्रभारी प्रहलादसिहं के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर विशेष टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अपने थाना क्षेत्र में पुर्व के चालानशुदा मुल्जिमानों पर सघन निगरानी व मुखबीर व आसुचना व ग्राम रक्षक कंटालिया को सक्रिय किया गया जिस पर आसुचना स्त्रोत एवं मुखबिरान की सहायता से शातिर वाहन चोर किशन पुत्र झुंझारराम उम्र 30 साल निवासी भूत खेडा गुडा भदावता थाना बगडीनगर जिला पाली को दस्तयाब किया जाकर दस्तयाबशुदा आरोपी से तकनिकी व मनोवैज्ञानिक तरिके से थानाधिकारी बगड़ी नगर व टीम द्वारा गहनता से पुछताछ की गई। पुछताछ के दौरान आरोपी किशन के कब्जे से अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी की हुई 10 मोटर साईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी किशन  को धारा 126, 170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार किया जाकर थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ी नगर द्वारा गहनता से पुछताछ व चोरी की गई मोटरसाईकिलों का गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं जिससे और भी गई वारदातों का खुलासा हाने की संभावना हैं।


मोटर साइकिल का विवरण 


1.होण्डा साईन एमसी रजि० नम्बर RJ 01 BS 6048 इंजन नं० JC36E83027946


सीटी 100 बजाज एमसी


चैसिस नं० ME4JC36NLE8010227

रजि० नम्बर RJ 22 ES 8143 इंजन नं० DUZPGG66306 चैसिस नं०MD2A18AZ1GPG10677


एचएफ डिलेक्स एमसी

रजि० नम्बर RJ 38 SC 8107 इजन नं०HA11ΕΝΗ4H09996 चैसिस नं०MBLHAR203H4H04198


स्पलेण्डर प्लस एमसी रजि० नम्बर RJ 01 SU 7997 इंजन न० HA10EJCHJ12802 चैसिस नं०MBLA10ALCHJ25939


एचएफ डिलेक्स

रजि० नम्बर RJ 36 SM 5567 इंजन नं० HA11EPH4D06652 चैसिस नं०MBLHAR059H4D12616


स्पलेण्डर प्लस


स्पलेण्डर प्लस


एचएफ डिलेक्स


रजि० नम्बर HR 13 Q 9263 इंजन नं० HA11EPK9J13198 चैसिस नं० MBLHAW077K9J03673


स्पलेण्डर NXG


सुजूकी MAX 100R

रजि० नम्बर RJ 21 SF 1521 इंजन नं० HA10EAHG48317 चैसिस नं० MBLHA10EEAHG22394


रजि० नम्बर RJ 38 SA7922 इंजन न० HA10EJEHB55778 चैसिस नं० MBLHA10ALEHB71970


रजि० नम्बर इंजन नं० HA12EB89J10252 चैसिस नं० MBLHA12ED89J09693 चैसिस नं० 1901F196417



गठित टीम 


01. प्रहलादसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ी नगर जिला पाली,


02  मलाराम सउनि पुलिस थाना बगड़ी नगर जिला पाली


03.  सुरेन्द्र कानि. 844 पुलिस थाना बगडी नगर जिला पाली


04. देवीलाल कानि0 935 पुलिस थाना बगड़ी नगर जिला पाली,


05. धर्मेन्द्रसिहं कानि 1312 पुलिस थाना बगडी नगर जिला पाली


06. जयनारायण कानि. 1721 पुलिस थाना बगडी नगर जिला पाली


07.  मुनेश कुमार कानि. 1509 थाना बगडीनगर जिला पाली


08.  धर्माराम देवासी ग्राम रक्षक कंटालिया थाना बगडीनगर जिला पाली का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages