दो युवक नदी में बहे एसडीआरएफ टीम मौके पर - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, September 6, 2025

दो युवक नदी में बहे एसडीआरएफ टीम मौके पर

 दो युवक नदी में बहे एसडीआरएफ टीम मौके पर

Pali

पाली में शनिवार को बांडी नदी को रपट पर दो युवक पैर फिसलने से नदी गिर गए। दोनों नदी में करीब 700 फीट दूर नजर आए उसके बाद पानी में डूब गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया। जो दोनों युवकों की तलाश में जुटी है।


ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी भंवरलाल माली ने बताया कि दोनों युवक इंद्रा कालोनी से हाईवे की तरफ जाने वाली रपट पर गणपति विसर्जन के लिए गए थे। जहां पैर फिसलने से दोनों नदी में गिर गए। उस समय बरसात हो रही थी। इसलिए वहां लोग कम ही थे। जब तक कॉलोनीवासी पहुंचे। दोनों युवक रपट से करीब 700 फीट दूर तक बहते  चले गए थे ओर कुछ ही समय में वे नजरों से ओझल हो गए। युवकों को पहचान पाली के इंद्रा कालोनी निवासी 35 साल के विजय सिंह पुत्र नाथूसिंह और 32 साल के ललित सैन पुत्र हरिराम सैन के रूप में हुई। ललित सर्विस सेंटर में काम करता है और विजय सिंह मजदूरी का काम करता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages