यूज एंड थ्रो प्लास्टिक छोडने वाला पाली जिला कलक्टर कार्यालय देश का पहला कार्यालय बना - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, September 9, 2025

यूज एंड थ्रो प्लास्टिक छोडने वाला पाली जिला कलक्टर कार्यालय देश का पहला कार्यालय बना

 यूज एंड थ्रो प्लास्टिक छोडने वाला पाली जिला कलक्टर कार्यालय देश का पहला कार्यालय बना   


पाली

 जिले में जिला कलक्टर एलएन मंत्री की पहल पर जिला कलक्टर कार्यालय में एक अभिनव पहल प्रारंभ की गयी है। जिसमें रामसेतु की गिलहरी कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर कार्यालय में अब प्रथम तौर पर स्वैच्छिक रूप से 51 दिन तक यूज एंड थ्रो प्लास्टिक जिसमें यूज एंड थ्रो पैन, प्लास्टिक बोतल और डिस्पोजल का प्रयोग अब जिला कलक्टर मंत्री के मार्गदर्शन में जिला कलक्टर कार्यालय में नही होगा जिसके लिये सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने इसका त्याग  का संकल्प लिया है। इस प्रकार पाली जिला कलक्टर कार्यालय संभवतः देश का पहला कार्यालय बन गया है जो यूज एंड थ्रो को ही थ्रो कर रहा है। 

अनोखा संदेश 

जिला कलक्टर एलएन मंत्री के अनुसार त्रेता युग में रामसेतु निर्माण के समय एक  नन्ही गिलहरी ने अपने प्रयास से श्रीराम का ध्यान आकृष्ट किया तथा सभी को एक  अमर संदेश दिया कि कितना ही मुश्किल कार्य हो पर हमें अपने सामर्थ्य के अनुसार   अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। आज यूज एंड थ्रो अपसंस्कृति अत्यधिक  विकराल रूप धारण कर रही है समय रहते नहीं सम्भले तो समय बहुत विकट होगा आज हम सबको नहीं सुधार सकते लेकिन आत्म संयम द्वारा रामसेतु की गिलहरी के समान छोटे छोटे प्रयत्न कर अपना योगदान दे सकते है। 

 संकल्प लेकर प्रकृति संरक्षण का संदेश

उन्होंने बताया कि कोई नागरिक/लोकसेवक/संस्था स्वेच्छापूर्वक इस मुहिम में शामिल होकर स्वयं तथा अपने कार्यस्थल को यूज एंड थ्रो रूपी वस्तुओं एवं विचार को 51 दिन,  एक वर्ष अथवा आजीवन अवधि का संकल्प लेकर प्रकृति संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दे सकता है। जिला कलक्टर ने कहा कि पहले ये प्रथम तौर पर जिला कलक्टर कार्यालय में इसका स्वैच्छिक रूप से ट्रायल किया जा रहा है तत्पश्चात अन्य कार्यालयों में भी इसे प्रारंभ किया जा सकता है। इसमें शीघ्र ही जिला प्रशासन द्वारा एक ई संकल्प पत्र भरवाया जाएगा इसमें उसको सिर्फ तीन कार्य करने है।

यूज एंड थ्रो पेन को छोड़ना है।

यूज एंड थ्रो (डिस्पोजेबल कप) को छोड़ना है।

जीवन संकट को छोड़कर प्लास्टिक की बोतल (यूज एंड थ्रो) का प्रयोग नहीं करना है। उन्होंने इसके लिये अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम बनाकर इसमें आगे बढ़ने के लिये कहा है। साथ ही इसमें तीन अवधि में से किसी एक अवधि का चयन कर ई-संकल्प पत्र सबमिट करेगा तो उसको यह ई सर्टिफिकेट जनरेटर होकर मिलेगा।  जिसमें एक तरफ उसका फोटो भी होगा। इसके लिये आज जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर मंत्री ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा की इस अवसर पर एडीएम डॉ बजरंग सिंह, एडीएम अश्विनी के पंवार, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू गोपाल, सीईओ मुकेश चौधरी , आदि सभी अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages