भादरवी बीज महोत्सव पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, August 25, 2025

भादरवी बीज महोत्सव पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

 भादरवी बीज महोत्सव पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित



पाली 

जिले में अवतारी पुरूष बाबा रामदेव की भादरवीं बीज के मौके पर सोमवार को कस्बें सहित समूचे अरावल क्षेत्र में रामाधणी के स्थानों व आईमाता की वडेरों में दिन भर चहल पहल रही। जगह जगह भजन कीर्तन हुए। सोमवार अल सुबह से ही धर्मप्रेमी ग्रामीण नए नए वस्त्र पहनकर एक दुसरे को रामा सामा कर  स्नेह प्रकट किया।एवं गाजो बाजो के साथ ध्वजा चढ़ाई गई।

    महिलाओं ने बांधी राखी

बाबा के इस मौके पर सीरवी समाज की कन्याओं ने अपने भाईयों के कलाईयों पर राखी बांधकर कुंम-कुंम तिलक लगाया एवं मुंह मीठा कराकर भाईयों के परिवार की खुशहाली की कामना की 

   खिंवाड़ा में तीन ध्वजाएं चढ़ाई

 इस मौके पर गजनीपुरा गांव से दो व खिंवाड़ा कस्बें से एक ध्वजा खिंवाड़ा कस्बें में स्थित रामदेव मन्दिरों पर सीरवी समाज की ओर से चढ़ाई गई। कस्बें के वडेर से एक शौभायात्रा शुरू हुई,जो कस्बें के मेन बाजार मुख्य बाजार बस स्टैण्ड होते हुए कोट नदी के तट पर स्थित बाबा रामदेव मन्दिर पर जाकर सम्पन्न हुई।उधर गजनीपुरा गांव के वडेर से दो धवजाओं के संग एक वरघौड़ा शुरू हुआ।जो गांव के मुख्य मार्गो से होता हुआ खिंवाड़ा कृषि मंडी,केवल रिसोर्ट होते हुए खिंवाड़ा कस्बें के मंशा महाराज की बगेची पर पहुंचा।जंहा पर बाबा रामदेव के मन्दिर पर एक ध्वजा हरि-कीर्तन के संग चढ़ाने के बाद पुन: वरघौड़ा शुरू हुआ।जो खिंवाड़ा तालाब क्षेत्र श्रीराम चौक मेन बाजार बस स्टैण्ड होते हुए कोट नदी तट पर स्थित बाबा रामदेव मन्दिर पर आकर सम्पन्न हुआ।जंहा पर गाजों-बाजों के संग दूसरी ध्वजा चढ़ाई गई।बाद में यहां पर एक मेला भी भरा गया।

     सीरवी समाज के प्रतिष्ठान बंद रहे

इस मौके पर खिंवाड़ा कस्बें में सीरवी समाज के सभी प्रतिष्ठान दिनभर बंद रहे।वहीं समूचे अरावल क्षेत्र में भी सीरवी समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages