पाली में बांडी नदी की 4 रपट पर बहा पानीः रात को रेस्क्यू कर 4 को बचाया, जवाई बांध का गेज पहुंचा 50 फीट पार
पाली | #DDRAFTAARNEWS @rameshdayama_
पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी से हाइवे की तरफ जाने वाली रपट पर सोमवार रात को फंसी कार से तीन युवकों को लोगों ने रेस्क्यू कर बचाया।
पाली में हुई अच्छी बरसात के चलते पाली शहर के बांडी नदी की कई रपटों पर बह रहा है। शहर के हैदर कॉलोनी की तरफ जाने वाली दो रपटों पर पानी बहने के कारण लोगों का शहर से कनेक्शन कट सा गया है। लेकिन काम पर जाने वाले मजदूर मंगलवार सुबह अपनी जान जोखिम में डालकर रपट पार करते नजर आए। बोले कि काम पर जाना भी जरूरी है। इधर हेमावास बांध ओवरफ्लो होने से उसका ओटा चलने लगा। जिसे देखने के लिए कई शहरवासी पहुंचे जहां फोटो- सेल्फी लेते नजर आए। अच्छी बरसात से जवाई बांध का गेज भी मंगलवार सुबह 50 फीट पहुंच गया। बता दे कि पाली में 30 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहने की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर रखी है।
रपट पर फंसी कार रेस्क्यू कर 3 युवकों बचाया
पाली में सोमवार रात करीब आठ बजे इंद्रा कॉलोनी से हाईवे की तरफ जाने वाली रपट पर कुछ युवकों ने कार को निकालना चाहा। इस दौरान बीच रपट पर कार असंतुलित हो गई और उसका अगला हिस्सा नदी में उतर गया। जिससे कार फंस गई। कार में तीन युवक सवार थे। जिन्हें सकुशल क्षेत्र के लोगों ने निकाला बाद में जेसीबी की सहायता से वहां फंसी कार को भी निकाला गया। क्षेत्र के विजयराज चौधरी ने बताया कि कार में तीन युवक सवार थे। जो कार हादसे के बाद कार में ही डर के मारे बैठे रहे। ऐसे में क्षेत्रवासियों की मदद से रेस्क्यू कर तीनों को बाहर निकाला और बाद में जेसीबी मंगवाकर का को भी निकाला।
पाली में सोमवार देर रात को हैदर कॉलोनी की तरफ जाने वाली बांडी नदी की रपट से नदी में गिरे युवक का रेस्क्यू करते हुए क्षेत्रवासी।
नदी में गिरा युवक रस्से की सहायता से निकाला पाली शहर के हैदर कॉलोनी की तरफ जाने वाली रपट पर सोमवार देर रात को एक युवक रपट पार करते समय नदी में गिर गया। जो पत्थर पकड़कर बैठा रहा। क्षेत्रवासियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने टॉर्च की रोशनी में रेस्क्यू शुरू किया। रस्सा फेंककर युवक को बाहर निकाला। इस हादसे से युवक बरकत काफी घबरा गया। जिसे लोगों ने संभाला।
जिले के राणावास के निकट युवक के बाइक सहित नदी में गिरने की सूचना पर पहुंचे राणावास चौकीप्रभारी।
रपट पर बाइक सहित बहा युवक
खबर डीडी रफ़्तार न्यूज़ पाली
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के राणावास-
रघुनाथसिंह रोड पर राणावास नदी पर बनी रपट पर सोमवार देर शाम को भैरू नाम का एक युवक बाइक सहित नदी में गिर गया। इस हादसे में उसकी बाइक नदी में डूब गई। गनीमत रही कि बहते हुए उसके हाथ में झाड़िया आ गई। जिससे वह बाद में सकुशल बाहर निकल सका। हादसे की सूचना पर राणावास पुलिस चौकी प्रभारी मोहनलाल मीणा मौके पर पहुंचे। जिनकी ग्रामीणों ने वीडियो कॉल कर युवक के सकुशल बाहर निकलने पर बात करवाई। तब जाकर पुलिस ने भी राहत की सांस ली। युवक करीब 15 मिनट तक झाड़ियों को पकड़कर बैठा रहा।
पाली में हेमावास बांध ओवरफ्लो होने से बहता पानी।
हेमावास बांध हुआ फिर ओवरफ्लो
पाली का हेमावास बांध इस मानसून सीजन में दूसरी बार ओवरफ्लो हुआ। मंगलवार को बांध का ओटा चल निकाला। जिसे देखने के लिए कई शहरवासी पहुंचे। शहरवासियों के लिए हेमावास बांध पिकनिक स्पॉट बन गया है। सोमवार शाम का भी बड़ी संख्या में शहरवासी यहां पहुंचे थे। बता दे कि बांध की भराव क्षमता 28 फीट है।
सोजत क्षेत्र में कांग्रेस नेता चुन्नीलाल चाड़वास की स्कोर्पियो बरसाती पानी के नाले में फंसी हुई।
बरसाती नाले में फंसे कांग्रेस नेता चाड़वास, स्कोर्पियो का शीशा तोड़ निकाला
पाली जिले के सोजत एरिया में सोमवार देर शाम को झुपेलाव से चाड़वास गांव जाते समय कांग्रेस नेता चुन्नीलाल चाड़वास की स्कॉर्पियो बरसाती पानी के नाले में फंस गई। स्कोर्पियो का शीशा तोड़कर लोगों ने कांग्रेस नेता का सकुशल निकाला। बाद में ट्रैक्टर की सहायता से गाड़ी को निकाला गया। चाड़वास ने बताया कि बरसाती नाले में अचानक पानी का बाहर तेज हो गया। जिससे गाड़ी फंस गई। हादसे की जानकारी मिलने पर उनके शुभचिंतकों ने कॉल कर उनका हाल पूछा।
पाली के इंद्रा कॉलोनी क्षेत्र में बांडी नदी की रपट पर मंगलवार सुबह चलता पानी।
शहर कई बस्तियों में भरा फिर से पानी
सोमवार को हुई बरसात ने शहर के कई बस्तियों के लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। पाली शहर के पूनायता औद्योगिक क्षेत्र के निकट स्थित विकास नगर, नया गांव रोड स्थित रजत नगर, सूर्या कॉलोनी, महालक्ष्मी गार्डन के आस- पास के क्षेत्र की कई गलियों में फिर से पानी भर गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पाली के इंद्रा कॉलोनी क्षेत्र में बांडी नदी की रपट पर मंगलवार सुबह चलता पानी।
शहर कई बस्तियों में भरा फिर से पानी
सोमवार को हुई बरसात ने शहर के कई बस्तियों के लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। पाली शहर के पूनायता औद्योगिक क्षेत्र के निकट स्थित विकास नगर, नया गांव रोड स्थित रजत नगर, सूर्या कॉलोनी, महालक्ष्मी गार्डन के आस- पास के क्षेत्र की कई गलियों में फिर से पानी भर गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पाली के मस्तान बाबा के पीछे हैदर कॉलोनी की तरफ जाने वाली रपट पर मंगलवार सुबह जान जोखिम में डालकर निकलते लोग।
No comments:
Post a Comment