पति की हत्या कर शव फांसी पर लटकाया - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, June 4, 2025

पति की हत्या कर शव फांसी पर लटकाया

 पति की हत्या कर शव फांसी पर लटकाया 

                   फोटो - मृतक नरसाराम 

पाली

जालोर में पति की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को घर में मिलते देख लिया तो दोनों ने मिलकर पति की हत्या कर दी। आरोपी प्रेमी ने पति के सिर में लाठी से वार किया। जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद बेहोशी की हालत में उसे पॉइजन खिलाया और फंदे से लटकाकर मार दिया। इसके बाद पत्नी भागते हुए देवर के पास गई और कहा कि पति ने सुसाइड कर लिया है। भाई दौड़कर मौके पर पहुंचे तो शव फंदे से लटका था और सिर के पिछले हिस्से से खून बह रहा था। परिजनों ने आत्महत्या  मान शव को सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार शव को दफना दिया।अंतिम संस्कार के बाद पंचों के सामने पत्नी से पूछताछ हुई तो उसने प्रेमी संग मिलकर हत्या की बात कबूल कर ली। इसके बाद परिजनों ने पत्नी और प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला बागोड़ा थाना इलाके का है। थानाप्रभारी हुकमाराम ने बताया की दूदाराम 35 निवासी बागोड़ा ने रिपोर्ट देकर बताया की उसकी भाभी माफी देवी 25 और प्रेमी सांवलाराम 28 ने मिलकर उसके बड़े भाई नरसाराम 45 की हत्या की। इसके बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि लिखित रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जानकारी एसपी ज्ञानचंद्र यादव को भेजी गई है। अब कलेक्टर और एसपी के निर्देशानुसार मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद जब भी आदेश होगा। दफनाए गए शव को बाहर निकालकर मेडिकल बोर्ड से शव पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। नरसाराम की पत्नी माफी और उसके प्रेमी सांवलाराम को गिरफ्तार कर मामले  में पूछताछ की जा रही है। दुदाराम ने रिपोर्ट में बताया की हम तीन भाई है नरसाराम, नारणाराम और मैं बागोड़ा में ही खेत में बने मकानों में आसपास ही रहते हैं। 25 मई की रात 11 से 12 बजे के बीच भाभी माफी भागते हुए मेरे पास आई और कहा कि आपके बड़े भाई नरसाराम ने कमरे में फंदा लगा लिया है। उनके शरीर में कोई हलचल नहीं है। भाभी बदहवास हालत में थी। शव फंदे से लटका था। सिर के पिछले हिस्से से खून निकल रहा था दूदाराम ने बताया कि मैं और भाई नारणाराम भागते हुए बड़े भाई के घर पहुंचे तो उसकी गर्दन में रस्सी बंधी हुई थी और शरीर जमीन पर लटका हुआ था। हमने भाई को रस्सी से नीचे उतारा और देखा तो उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। उनके सिर के पिछले हिस्से से खून बह रहा था। उस वक्त हमने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद रात भर शव को लेकर बैठे रहे और सुबह समाज के लोगों को बुलाया। समाज के लोगों ने बड़े भाई के शव को देखा तो सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट थी और खून का निशान भी था। सीने और दोनों हाथों में चोट के निशान नजर आए। इस पर समाज के लोगों ने भाभी माफी से पूछताछ की तो उसने बताया- जब मैं घर पहुंची तो पति नरसाराम को फंदे पर लटके देखा था। रिपोर्ट  में बताया कि 26 मई को हमने सामाजिक रीति रिवाज से बड़े भाई नरसाराम अंतिम संस्कार किया और शव को दफनाया दिया। 28 मई को पंचों ने भाभी माफी से एक बार फिर सख्ती से पूछताछ कर जानकारी जुटाई तो भाभी ने हत्या करने के बात कबूल कर ली। भाभी माफी ने पंचों को बताया कि सांवलाराम पुत्र जैसाराम मेघवाल निवासी सियावट थाना सायला जालोर के साथ पिछले 5-6 सालों से उसके अवैध संबंध है। 25 मई की रात को सांवलाराम उससे मिलने आया था। इसी दौरान पति नरसाराम घर पर आ गया। उसने हम दोनों को साथ देखा तो गुस्सा हो गया। बहसबाजी के दौरान सांवलाराम ने नरसाराम के सिर में लाठी से हमला कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद बेहोशी की हालत में ही नरसाराम को पॉइजन खिलाया और रस्सी का फंदा बनाकर लटका दिया। घर से जाते समय सांवलाराम ने धमकाया कि घटना के बारे में किसी को बताया तो तेरे को भी जान से मार दूंगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages