ड्राइवर को उल्टा लटकाकर पीटने वाले हिस्ट्रीशीटर की फैक्ट्री तोड़ी - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 26, 2025

ड्राइवर को उल्टा लटकाकर पीटने वाले हिस्ट्रीशीटर की फैक्ट्री तोड़ी

 ड्राइवर को उल्टा लटकाकर पीटने वाले हिस्ट्रीशीटर की फैक्ट्री तोड़ी


जयपुर

डंपर ड्राइवर को जेसीबी पर उल्टा लटकाकर पीटने वाले हिस्ट्रीशीटर की फैक्ट्री को प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर तेजपाल ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध निर्माण बना रखे थे।पुलिस-प्रशासन की टीमें सोमवार सुबह रायपुर के गुड़िया गांव पहुंची और गैर मुमकिन पहाड़ पर बनी फैक्ट्री के पक्के निर्माण कमरे और पानी की टंकी को तोड़ दिया।इसके अलावा कृषि भूमि पर गैर कृषि कार्य करने पर काश्तकारी अधिनियम के तहत सिवायचक (सरकारी) घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की गई।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सरकारी जमीन पर बने कमरे और पानी की टंकी को तोड़ा गया है वहीं बेनामी और अवैध संपत्तियों को चिह्नित कर प्रशासन कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत के निर्देश पर उपखंड अधिकारी रवि प्रकाश के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान DSP सत्येन्द्र नेगी, तहसीलदार रामकरणसिंह, रायपुर SDM रवि प्रकाश सहित पुलिस जाप्ता की मौजूदगी  में कार्यवाही की गई। गुड़िया गांव में जिस निर्माणाधीन फैक्ट्री में मारपीट की गई थी। उसके पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। पुलिस और प्रशासन की टीम अन्य अवैध कब्जे और बेनामी संपत्तियों को चिह्नित कर रही है उन पर जल्दी कार्रवाई कर रही है।




मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद 24 मई को ही हिस्ट्रीशीटर तेजपाल और उसके साथ परमेश्वर को पकड़ लिया गया था। वहीं एक फॉर्च्यूनर और जेसीबी को भी जब्त किया गया है 


ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, घावों पर नमक और पानी डाला



ये मामला 7 अप्रैल का है जिसमे डंपर ड्राइवर मोहम्मद याकूब से हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह और उसके साथियों ने मारपीट की थी। याकूब को जेसीबी से उल्टा लटकाकर रस्सी से बांधकर पीटा था। घावों पर नमक और पानी डाला गया था। इसका वीडियो 24 मई को सामने आया था। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया।



हिस्ट्रीशीटर समेत नामजद पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 24 मई को ही आरोपी हिस्ट्रीशीटर तेजपाल और उसके साथी परमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया था। 25 मई को बाजार में पैदल परेड निकालने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को पुलिस कस्टडी भेजा गया। इसी मामले में पुलिस ने 25 मई की देर शाम को तीन अन्य नामजद आरोपी कानूजा थाना बर निवासी चेतनसिंह (21), शिवनाथपुरा थाना साकेत नगर निवासी देवाराम (27) और साबूराम (28) को भी पकड़ लिया।

JCB से उल्टा लटकाकर डंपर ड्राइवर को पीटा

ब्यावर में चोरी के शक में हिस्ट्रीशीटर ने डंपर ड्राइवर को JCB से रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाकर पीटा। बदमाश 3 घंटे तक बेल्ट और डंडे से बेरहमी से पीटता रहा। ड्राइवर के घावों पर नमक और पानी भी छिड़का गया। घटना रायपुर इलाके के गुड़िया गांव में 3 महीने पहले हुई थी। शनिवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ। पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद हिस्ट्रीशीटर को राउंडअप कर लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages