जंगल में मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त
पाली
पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड खाटू श्याम वाले बाबा मंदिर के पास बुधवार को जंगल में महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। उसकी शिनाख्त हो गई है। परिजनों ने किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। औद्योगिक थाने के एएसआई संपतराज ने बताया की मृतका की शिनाख्त गणेश नगर निवासी 44 साल की गीता पत्नी महेंद्र लाल के रूप में हुई है।महिला के पति की मौत हो चुकी है। एक बेटी की शादी हो चुकी है और मृतका अपने 14 साल के बेटे के साथ रहती थी घर चलाने के लिए मजदूरी करती थी। 27 मई को वह मजदूरी के लिए घर से निकली थी मृतका के देवर कैलाश ने बताया कि उन्हें घटना को लेकर किसी तरह का शक नहीं है पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सब परिजनों को सौंप दिया।
Post a Comment
0Comments