पाली में महिला को सांप ने काटा: घर में काम करते समय हुआ हादसा, जोधपुर रेफर - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 24, 2025

पाली में महिला को सांप ने काटा: घर में काम करते समय हुआ हादसा, जोधपुर रेफर

पाली में महिला को सांप ने काटा: घर में काम करते समय हुआ हादसा, जोधपुर रेफर



पाली | #DDRAFTAARNEWS @rameshdayama_


पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद सांप के काटने से घायल हुई वृद्धा को जोधपुर रेफर किया गया।


पाली में एक 60 साल की वृद्धा को घर में काम करते समय सांप ने काट लिया। इलाज के लिए परिजन उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार पाली जिले के जोजावर रहने वाली 60 साल की कमला देवी पत्नी नेमसिंह अपने घर में रविवार को काम कर रही थी। इस दौरान साफ-सफाई करने के दौरान वहां बैठे सांप ने उसे काट लिया। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफन किया गया। जहां उनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर वृद्धा के परिजन और परिचित भी हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages