पाली में बंदूक के छर्रे लगने से युवक की मौत: युवक से परेशान 16 साल की लड़की ने किया सुसाइड, नदी में मिली बुजुर्ग की लाश - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 24, 2025

पाली में बंदूक के छर्रे लगने से युवक की मौत: युवक से परेशान 16 साल की लड़की ने किया सुसाइड, नदी में मिली बुजुर्ग की लाश

पाली में बंदूक के छर्रे लगने से युवक की मौत: युवक से परेशान 16 साल की लड़की ने किया सुसाइड, नदी में मिली बुजुर्ग की लाश



पाली । #DDRAFTAARNEWS @rameshdayama_

पाली जिले के जेतपुर थाना इलाके में 3 अलग-अलग घटना- दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। गलती से बंदूक के छर्रे लगने से 1 युवक की मौत हो गई। वही 16 साल की लड़की ने एक लड़के से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। इधर घर से निकली 60 साल की बुजुर्ग महिला का शव नदी में मिला। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंपा।

पिता ने दी बेटे की मौत की रिपोर्ट

जेतपुर थाने के SHO राजेन्द्रसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिराणा गांव निवासी कर्मवीर सिंह पुत्र जब्बर सिंह ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनका 25 वर्षीय बेटा नरेंद्र सिंह शनिवार रात को खेत की रखवाली के लिए गया था। जो कही से अवैध टोपीदार बंदूक लाया था।



इस दौरान लापरवाही पूर्वक चलाने से उसके छर्रे उसके खुद के लग गए। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की। और मामला दर्जकर जांच शुरू की।


16 साल की लड़की ने किया सुसाइड


इधर जेतपुर थाना क्षेत्र निवासी एक 16 साल की नाबालिग लड़की ने एक लड़के द्वारा बार-बार परेशान करने से आहत होकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपा और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


नाड़ी में कूदकर दी जान


घटना को लेकर मृतका के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनकी 16 साल की बेटी को खांडी गांव का एक लड़का बार-बार फोन पर परेशान करता था और धमकी देता था। जिस कारण मेरी बेटी ने परेशान होकर खेत में बनी नाड़ी में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रोहट हॉस्पिटल से पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपा और मामला दर्जकर जांच शुरू की।

नदी में महिला वृद्धा का शव


घर से निकली एक 60 साल की बुजुर्ग महिला का शव रविवार को नदी में मिला। पुलिस ने शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की। घटना को लेकर राखाना निवासी हरिसिंह पुत्र राजू सिंह रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसकी 60 वर्षीय पत्नी मानसिक बीमार थी। जो घर से 22 अगस्त को घर से धिंगाना गई थी, लेकिन पहुंची नहीं। तलाशी के दौरान रविवार को उसका शव नदी में मिला। संभवत रपट क्रॉस करते समय पैर फिसलने से वह नदी में गिर गई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages