REPORT #DDRAFTAARNEWS @rameshdayama_
पाली में पुलिस लाइन परिसर में पुलिसकर्मियों ने 5 किमी तक साइक्लिंग कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
फिट इंडिया अभियान के तहत पाली पुलिस की ओर से रविवार की सुबह शहर के पुलिस लाइन सहित जिले भर के थानों में योग शिविर और साइक्लिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बरसात के बावजूद पुलिसकर्मियों ने जोश के साइक्लिंग कर फिट रहने का संदेश आमजन को दिया। इसके साथ ही थाना परिसर में योग और प्राणायाम के आसन भी किए।
पाली पुलिस लाइन परिसर में पुलिस के जवानों को योग गुरु विजयराज सोनी ने योगाभ्यास करवाया।
एक घंटे तक किया योग
ASP विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर एएसपी महिला अनुसंधान सेल नरेन्द्रसिंह देवड़ा के नेतृत्व में पाली शहर के पुलिस लाइन परिसर में सुबह करीब एक घंटे तक योग शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें योग प्रशिक्षक विजयराज सोनी ने पुलिसकर्मियों को करीब एक घंटे तक योगाभ्यास करवाया।
पाली जिले के सुमेरपुर के सदर थाना परिसर में भी पुलिसकर्मियों ने योग किया।
5KM तक साइक्लिंग कर फिट रहने का दिया संदेश
इसके बाद साइक्लिंग का आयोजन हुआ। जिसमें पाली पुलिस लाइन, शहर के सभी थानों और नेहरू युवा केंद्र से जुड़े लोगों ने पुलिस लाइन परिसर में बने ट्रैक पर करीब 5 किलोमीटर साइक्लिंग कर फिट इंडिया के तहत लोगों को हेल्थ के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया
खेल विभाग, भारत सरकार
"SUNDAY ON
CYCLE"
दिनांक : 24.08.2025
जिला पुलिस, पाली
#ddraftaarnews
पाली पुलिस लाइन से रैली का शुभारंभ हुआ।
जिले भर में हुआ आयोजन
फिट इंडिया अभियान के तहत जिले भर में सभी थानास्तर पर रविवार की सुबह योग शिविर और साइक्लिंग का आयोजन किया गया। जिले के सुमेरपुर सदर, रोहट, तखतगढ़, फालना, देसूरी सहित विभिन्न थान क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने सुबह के समय योग के विभिन्न आसन किए उसके बाद साइक्लिंग
No comments:
Post a Comment