पाली में निकाली तिरंगा साईकिल रैली: भारत माता के जयकारे लगाते हुए शहर की सड़कों से निकले स्टूडेंट
पाली #ddraftaarnews report @rameshdayama_
हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार सुबह शहर में निकाली गई तिरंगा साईकिल रैली में शामिल स्टूडेंट ।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार सुबह पाली में तिरंगा साईकिल रैली निकाली गई। इसमें शामिल स्टूडेंट, एनसीसी, स्काउट और शहरवासी पूरे रास्ते देशभक्ति नारे लगाते हुए चलते नजर आए। जिससे शहरवासियों में भी देशभक्ति का जोश भर गया।
रैली को रवाना करने के दौरान खड़े अधिकारी और सेना से जुड़े लोग।
साईकिल रैली को सुबह डाक बंगले से हरी झंडी देखकर रवाना किया गया। डीजे पर बज रहे देश भक्ति गीतों के साथ रैली में शामिल स्टूडेंट भी भारत माता के जैकारे लगाते हुए चलते नजर आए। सभी के हाथ में तिरंगा ध्वज था। जिसे पूरे रास्ते लहराते हुए स्टूडेंट चल रहे थे और भारत माता के जैकारे लगा रहे थे। इस दौरान स्टूडेंट का जोश देखने लायक था। डाक बंगले से रवाना हुई रैली शहर के कलेक्ट्रेट, अहिंसा सर्किल, सूरजपोल, लोढ़ा स्कूल रोड, रोटरी क्लब, बांगड़ स्कूल तिराहे होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच सम्पन्न हुई। रैली में बांगड़, बालिया स्कूल के स्टूडेंट, एनसीसी, स्काउट-गाइड सहित कई जने शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment