
एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 86 टीमों द्वारा 390 स्थानों दबिश 141 वांछित गिरफ्तार
एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 86 टीमों द्वारा 390 स्थानों दबिश 141 वांछित गिरफ्तार
पाली
जिले में चोथी बार जिले मे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 86 टीमों द्वारा 390 स्थानों पर एक साथ दी गई दबिश एवं 141 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया । जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर पुलिस मुख्यालय व महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज राजेश मीणा जोधपुर के निर्देशानुसार जिला पाली में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकरणों में फरार अपराधी / मफरुर / स्थायी वारंटीयों की दस्तयाबी व वाहन चैकिंग कार्यवाही / निस्तारण व धरपकड़ हेतु दिनांक 14.08.2025 को चौथी बार अलसुबह चिन्हित स्थानों पर एक साथ धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया जाकर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करवायी गयी। सेक्टर पाली के प्रभारी विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली जिनके सहायतार्थ उषा यादव सहायक पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी पाली शहर रतनाराम देवासी वृताधिकारी पाली ग्रामीण जेठूसिंह वृताधिकारी सोजतसिटी एंव इन वृत के समस्त थानाधिकारीगण व सेक्टर बाली मे चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली जिनके सहायतार्थ राजेश यादव वृताधिकारी बाली, जितेन्द्र सिंह राठौड़ वृताधिकारी सुमेरपुर एंव इन वृत के समस्त थानाधिकारीगण के द्वारा एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही की जाकर समस्त थानाधिकारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में चिन्हित स्थानों की चैकिंग व भिन्न-भिन्न प्रकरणों में फरार अपराधी / मफरुर / स्थायी वारंटीयों, ईनामी अपराधियों, बदमाशों की चैंकिग व ज्यादा से ज्यादा धरपकड़ करने एवं लोकल एंव स्पेशल एक्ट में कार्यवाही करने बाबत समस्त अधिकारियों को व्यक्ति विशेष ब्रीफ किया जाकर अलग-अलग टीमें बनाकर ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया। कार्यवाही में एरिया डोमिनेशन के तहत अपराधियों में मचा हड़कंप चोथी बार जिले मे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 86 टीमों द्वारा 390 स्थानों पर एक साथ दी गई दबिश में 141 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार गया वही लोकल एवं स्पेशल एक्ट में 12 प्रकरण दर्ज करते हुये 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
0 Response to "एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 86 टीमों द्वारा 390 स्थानों दबिश 141 वांछित गिरफ्तार"
Post a Comment