बारिश में रास्ता बंद बच्चों को रोज़ 5 KM घूमकर जाना पड़ता है स्कूल - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, July 29, 2025

बारिश में रास्ता बंद बच्चों को रोज़ 5 KM घूमकर जाना पड़ता है स्कूल

 बारिश में रास्ता बंद  बच्चों को रोज़ 5 KM घूमकर जाना पड़ता है स्कूल


पाली 

पाली जिले के रानी क्षेत्र में आज भी कुछ गांव ऐसे हैं जहाँ विकास केवल कागज़ों तक सीमित है। रानी क्षेत्र के इटंदरा चारणान गांव व रानी गांव के लोगों को पक्की सड़क नसीब नहीं हुई। खासकर बरसात के दिनों में यह रास्ता कीचड़ और पानी से भर जाता है। जिससे स्कूली बच्चों महिलाओं और ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्कूल के लिए हर दिन 5 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है बच्चों को बारिश में रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है जिससे गर्भवती महिलाओं और बीमारों के लिए ये बनी जानलेवा चुनौती ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया, लेकिन समाधान के नाम पर केवल आश्वासन ही मिले। महिलाओं ने तो कई बार पंचायत और उपखंड कार्यालय तक धरना भी दिया।

 इनका कहना है

रास्ता पूरी तरह जर्जर हो चुका है। बारिश में कीचड़ और पानी भर जाता है। बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है।

 नेनसिह चारण, इटंदरा चारणान ग्रामीण

हमने कई बार मांग उठाई, ज्ञापन दिए लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 नेनाराम चौधरी, घीसूलाल घांची रानी गांव 

हमने बजट में इस सड़क को शामिल करने का प्रस्ताव दिया है, जल्द ही समाधान होगा।

–चौथीं देवी, प्रशासक 


 ग्रामीणों की मांग

सरकार जल्द इस रास्ते को पक्का करवाए ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़मर्रा की ज़िंदगी सुचारू हो सके।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages