पाली में सोनाई-मांझी नदी की रपट पर फंस गया ट्रकः रेस्क्यू कर 7 मजदूरों को निकाला; क्रेन बुलाकर वाहन को निकाला बाहर - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, August 27, 2025

पाली में सोनाई-मांझी नदी की रपट पर फंस गया ट्रकः रेस्क्यू कर 7 मजदूरों को निकाला; क्रेन बुलाकर वाहन को निकाला बाहर

 पाली में सोनाई-मांझी नदी की रपट पर फंस गया ट्रकः रेस्क्यू कर 7 मजदूरों को निकाला; क्रेन बुलाकर वाहन को निकाला बाहर



पाली | #DDRAFTAARNEWS @rameshdayama_


पाली जिले के सोनाई मांझी नदी की रपट पर फंसा ट्रक।


पाली में पत्थरों से भरा एक ट्रक सोनाई मांझी नदी की रपट पर फंस गया। रपट पर डेढ़ से दो फीट पानी का बहाव था। ऐसे में ट्रक सवार ड्राइवर और मजदूरों की सांसें अटक गई। समय रहते ग्रामीणों ने सुझबूझ का परिचय दिया और क्रेन बुलाई। क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे सभी 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया। बाद में पत्थरों से भरा ट्रक भी निकाल लिया गया।


घटना मंगलवार को पाली जिले के सोनाई मांझी से आईचिया गया।


घटना मंगलवार को पाली जिले के सोनाई मांझी से आईचिया गांव पर सोनाईमांजी नदी की रपट पर हुई। रपट पर करीब डेढ़ से दो फीट पानी चल रहा था। आईचिया गांव पत्थर लेकर जा रहे ट्रक ड्राइवर ने रपट पर ट्रक को उतार दिया। ट्रक में मजदूरों समेत 7 लोग बैठे थे। लेकिन बीच रास्ते टूटी रपट पर ट्रक फंस गया।


ट्रक में पत्थर भरे होने से ट्रक रपट से फिसलकर नदी में नहीं गिरा। इन्हें फंसा देकर ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे और तुरंत कॉल कर क्रेन को बुलाया गया। क्रेन की सहायता से काफी मशक्कत के बाद सभी को रेस्क्यू कर सकुशल निकाला उसके बाद ट्रक को भी क्रेन की सहायता से खिंचकर नदी किनारे लाया गया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages