पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध मादक तस्करी पर दूसरी बड़ी कार्रवाई
Pali
मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस और DST ने की सयुक्त कार्रवाई। नाकाबंदी के दौरान स्कॉर्पियो से 5 क्विंटल डोडा पोस्त और 7 किलो 700 ग्राम अफीम का दूध किया बरामद। ASP विपिन शर्मा के निर्देशन में dst प्रभारी सोहनलाल व मारवाड़ जंक्शन थाना प्रभारी भारत सिंह रावत की टीम की दूसरे दिन भी मादक पदार्थों की धरपकड़। पुलिस ने गुजरात नंबर की स्कॉर्पियो को भी किया जब्त किया। ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से हुआ फरार पुलिस कर रही तस्कर की तलाश ।
No comments:
Post a Comment