पर्यूषण पर्व व अनन्त चतुर्दशी पर सरकार का बड़ा फैसला
पाली
राज्य सरकार के निर्देशानुसार बड़ा फैसला जिले में जैन धर्म के पर्यूषण पर्व एवं संवत्सरी व अनन्त चतुर्दशी पर्व के उपलक्ष्य में सभी बूचडखाने, मांस, मछली, अण्डे की दुकाने बंद रखी जाएंगी। इन पर्वाे के दौरान पर्यूषण पर्व व संवत्सरी बुधवार, 27 अगस्त एवं अनन्त चतुर्दशी 6 सितम्बर शनिवार को सभी बूचडवाने व मांस, मछली, अण्डे की दुकाने बंद रखने के कड़े निर्देश दिए है।
No comments:
Post a Comment