हार्ट अटैक से BSNLअधिकारी की मौत

DD RAFTAAR
By -
0

 हार्ट अटैक से BSNLअधिकारी की मौत

 

जयपुर 

जोधपुर में बीएसएनएल अधिकारी की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्होंने स्टाफ को तबीयत ठीक नहीं होने की बात कही थी। इस पर स्टाफकर्मी एम्स हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बीएसएनएल में एसडीई लीलकरण चारण 42 सुभाष नगर स्थित ऑफिस में थे। उनके साथी कर्मचारियों ने बताया की वे ऑफिस आकर अपने काम में लगे हुए थे। इस दौरान दोपहर करीब ढाई बजे के आस-पास उन्होंने पसीना आने जी मचलाने और चक्कर महसूस होने की बात कहते हुए घर छोड़ने को कहा। उन्हें बीपी चेक कराने का आग्रह करते हुए ऑफिस से कुछ ही दूरी पर स्थित नियो किड्स हॉस्पिटल गाड़ी में बैठाकर लेकर गए थे। हॉस्पिटल के गेट पर पहुंचते ही वे निढाल होकर गिर गए। डॉक्टर्स ने उन्हें CPR सहित प्राथमिक इलाज दिया। हालत गंभीर होने पर एम्स रेफर किया गया। वहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)