पानी में डूबने से तीन भाई बहन की मौत

 पानी में डूबने से तीन भाई बहन की मौत 


पाली

ब्यावर जिले रायपुर उपखंड के कनुजा गांव  में एनीकट में डूबने से तीन चचेरे भाई-बहनों की मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला। बच्चे स्कूल की छुट्टी कर बकरियां चराने गए थे। बकरियों को वापस लाते समय ये हादसा हो गया। यह हादसा गुरुवार दोपहर करीब एक बजे रायपुर उपखंड के कनुजा गांव में हुआ। बर थाने के हेड कॉन्स्टेबल सवाईसिंह ने बताया की कानूजा गांव के रहने वाले जितेंद्रसिंह 13 खुशी 14 और राहुलसिंह 12 एनीकट के पास गांव के अन्य बच्चों के साथ बकरियां चरा रहे थे। बकरियां पानी के पास पहुंच गई थी जिन्हें जितेंद्र वापस लाने गया। इसी दौरान जितेंद्र का पैर फिसल गया और पानी में गिर गया। उसे बचाने के चक्कर में खुशी और राहुल भी पानी में डूब गए। राहुल और खुशी व  जितेंद्र चचेरे भाई बहन है चाचा के बेटे हैं। तीनों के माता-पिता मज़दूर हैं।।आधे घंटे में बच्चों को बाहर निकाला सवाई सिंह ने बताया की मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर बर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कानूजा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post