
पत्नी ने प्रेमी से करवाई अपने ही पति की हत्या
पत्नी ने प्रेमी से करवाई अपने ही पति की हत्या
पाली
राजसमंद में शेरसिंह हत्याकांड मामले में कांकरोली पुलिस ने नया खुलासा किया है। शेरसिंह की हत्या प्रेम प्रसंग का परिणाम थी। शेरसिंह हत्याकांड में शेरसिंह की हत्या का मुख्य आरोपी रामसिंह उसकी पत्नी का प्रेमी निकला। शेरसिंह की पत्नी प्रमोद कुंवर ने अपने प्रेमी रामसिंह से करवाई हत्या। जिसके बाद पुलिस ने अब मृतक की पत्नी प्रमोद कुंवर को भी गिरफ्तार कर लिया। शेरसिंह हत्याकांड में पुलिस ने शेरसिंह की पत्नी सहित कुल चार जनों को गिरफ्तार कर चुकी है।
ये है पूरा घटनाक्रम
गत 24 जून को दोपहर के समय कांकरोली पुलिस थाना सर्कल में कांकरोली भीलवाड़ा फोरलेन पर प्रतापपुरा पुलिया पर आमेट उपखण्ड क्षेत्र के खाखरमाला निवासी शेरसिंह 35 पुत्र जोधसिंह की कार में सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने शेरसिंह की बाइक को टक्कर मारकर नीचे गिराकर धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। जिसमें शेरसिंह की गर्दन कटी हुई व एक हाथ सर व छाती पर धारदार हथियार से वार किए हुए थे।वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एएसपी महेन्द्र पारीक कांकरोली थाना इंचार्ज हंसाराम सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया। पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर डीवाईएसपी विवेकसिंह के निर्देशन में कांकरोली पुलिस की टीमों का गठन किया गया। जिसके बाद 25 जून को पुलिस ने दो आरोपियों शौकीन कुमार भील व दुर्गा प्रसाद मेघवाल को गिरफ्तार किया जबकि हत्याकांड के मुख्य आरोपी राम सिंह को 30 जून को माउंट आबू से डिटेन कर गिरफ्तार किया था।
स्कूल के समय से थे प्रेम संबंध
प्रमोद कुंवर ने अपने प्रेमी रामसिंह से अपने पति की हत्या कराना सामने आया। कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हंसाराम के अनुसार प्रमोद कुंवर के आरोपी रामसिंह से स्कूल के समय ही प्रेम सम्बन्ध थे। उसके बाद प्रमोद कुंवर की शादी शेरसिंह से कर दी गई। लेकिन उसके बाद भी रामसिंह ओर प्रमोद कुंवर आपस में मिलते रहते थे व शेरसिंह दोनों के बीच बाधा बना हुआ था। जिसको लेकर पत्नी ने अपने प्रेमी रामसिंह से शेरसिंह की हत्या करवा दी। प्रमोद कुंवर ने अपने प्रेमी रामसिंह के पास रूपए नहीं होने पर खर्चे के लिए 28 हजार रुपए ट्रांसफर भी किए थे। बाद प्रेमी ने कार से एक्सीडेंट करने व जिन्दा बचने पर धारदार हथियार से वार कर मारने की योजना बनाई। 600 रूपए में धारदार कूट खरीदी वही मृतक की पत्नी ने अपने पति की रेकी करते हुए अपने पति की लोकेशन अपने प्रेमी रामसिंह को बताई ओर हत्या करवाई।
0 Response to "पत्नी ने प्रेमी से करवाई अपने ही पति की हत्या"
Post a Comment