-->
कूकर की भाप से विवाहिता का चेहरा झुलसा

कूकर की भाप से विवाहिता का चेहरा झुलसा

 कूकर की भाप से विवाहिता का चेहरा झुलसा

 

पाली 

पाली में कूकर की भाप से  दाल बनाते समय 20 साल की एक विवाहिता झुलस गई महिला कूलर का ढक्कन खोलते समय उसकी भाप से जल गई। जिसे इलाज के लिए  हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।जानकारी के अनुसार पाली शहर के महाराणा प्रताप सर्किल क्षेत्र में रहने वाली 20 साल की विवाहिता निरमा पत्नी सचिन हमेशा की तरह 13 जुलाई की शाम को घर पर खाना बना रहती थी। कूकर में उसने दाल चढ़ा रखी थी। इस दौरान दाल के छिलके कूकर की सीटी में फंस गए जिससे सीटी नहीं बोली। निरमा ने जैसे ही कूकर की सीटी को ऊपर किया। कूकर का ढक्कन खुल गया और गर्म भाप सीधे उसके चेहरे पर टकराई। जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसे भर्ती किया गया और बर्न वार्ड में उपचार जारी है। विवाहिता के एक बच्चा है और पति पाली में मजदूरी का काम करता है।

0 Response to "कूकर की भाप से विवाहिता का चेहरा झुलसा"

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#