-->
अदालत का पीपी रिश्वत लेते गिरफ्तार ACB से बचने के लिए 500 रुपए का नोट चबाया

अदालत का पीपी रिश्वत लेते गिरफ्तार ACB से बचने के लिए 500 रुपए का नोट चबाया

 अदालत का पीपी रिश्वत लेते गिरफ्तार ACB से बचने के लिए 500 रुपए का नोट चबाया 


जयपुर 

बीकानेर में ACB ने कोर्ट में लोक अभियोजक के रूप में काम कर रहे युवक को हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक पांच सौ रुपए पहले ले चुका था। बाकी के पांच सौ रुपए लेते हुए दबोच लिया। इससे पहले युवक ने रुपए चबाकर खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने निकालकर उस रिश्तखोर युवक को गिरफ्तार  कर लिया। परिवादी को किसी प्रकरण में लाभ देने की कोशिश में एक हजार रुपए की मांग की गई थी। इस पर परिवादी ने एसीबी को शिकायत कर दी। इससे पहले वह पांच सौ रुपए ले चुका था। ऐसे में एसीबी ने ट्रैप का जाल बिछा लिया। मंगलवार दोपहर एसीबी की टीम मौके पर पहुंची। परिवादी ने जैसे ही पांच सौ रुपए दिए वैसे ही एसीबी ने उसे दबोच लिया। पीपी जगदीश प्रसाद ने पांच सौ रुपए का नोट चबाने की कोशिश की लेकिन एसीबी पुलिस ने बाहर निकलवा लिया। एसीबी टीम की कार्रवाई होने के साथ ही अदालत परिसर में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में वकील और अन्य लोग एकत्र हो गए। पीपी जगदीश ने खुद को छिपाने का खूब प्रयास किया लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने उसे गिरफ्तार कर ले जाते के वीडियो भी बना लिए। कार्रवाई एडिशनल एसपी आशीष कुमार के निर्देशन में हुई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसीबी के सीआई इंद्र कुमार की टीम ने कार्रवाई की।

0 Response to "अदालत का पीपी रिश्वत लेते गिरफ्तार ACB से बचने के लिए 500 रुपए का नोट चबाया "

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#