-->
दो मंजिला मकान गिरा पति की मौत पत्नी घायल

दो मंजिला मकान गिरा पति की मौत पत्नी घायल

 दो मंजिला मकान गिरा पति की मौत पत्नी घायल 


पाली

राजसमंद कांकरोली में धोरा मोहल्ला में एक दो मंजिला मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को आरके हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर रेफर किया गया। सूचना के बाद कांकरोली पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची ओर मौका मुआयना किया।जानकारी के अनुसार धोरा मोहल्ला कांकरोली में हादसा उस वक्त हुआ जब दो मंजिला मकान में परिवार के 4 सदस्य सो रहे थे कि अचानक डेढ़ से दो बजे के बीच अचानक मकान गिर गया। मकान गिरने के कुछ ही पल पहले दो सदस्य करणसिंह व उनकी पत्नी बाहर निकल चुके थे। करणसिंह को सोते समय छत से कुछ मलबा गिरा तो पहले अपनी पत्नी को जगाया ओर बाहर निकल गए। उसके बाद अपने बड़े भाई गोविंदसिंह ओर भाभी मंजु कंवर को आवाज लगाई लेकिन तब तक मकान ढह गया। जिसमें दोनों पति पत्नी मलबे में दब गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगो ने जैसे तैसे गोविंदसिंह व मंजु कंवर को इलाज के लिए आरके होस्पिटल पहुंचाया। लेकिन तब तक गोविंदसिंह की मौत हो चुकी थी। वहीं मंजू कंवर की भी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार मकान पुराने व जर्जर अवस्था मे था। मकान की दूसरी मंजिल केलुपोश थी । सोमवार की बारिश के बाद मकान ओर अधिक कमजोर हो गया और गिर गया।

0 Response to "दो मंजिला मकान गिरा पति की मौत पत्नी घायल"

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#