हादसे को निमंत्रण देता स्कूल भवन जिम्मेदार बेपरवाह ग्रामीणों ने की तालाबंदी
फोटो - विद्यालय की क्षतिग्रस्त छत बालेलाव में जर्जर भवन को लेकर ग्रामीणों ने की तालाबंदीपाली
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बासौर के गांव कन्यातो का ओड़ा मैं राजकीय प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह से जर्जर की अवस्था में है। यहां बच्चे डर के साए में पढ़ाई कर रहे हैं। परिजनों को भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमेशा अनहोनी का भय बना रहता है । वार्ड पंच नारायणसिंह ने बताया की जर्जर विद्यालय को लेकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को ज्ञापन और सूचना दी पर आज तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है। जिम्मेदार बेपरवाह नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों में अब झालावाड़ के हादसा को देखते काफी डर बैठ गया है। ग्रामीण डरे हुए हैं वो अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज रहे हैं उनको डर है कि कोई बड़ी अनहोनी न हो जाएं।
काफी जीर्ण हो चुका है विद्यालय
विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय और जीर्ण हो गई हैं छत पर काफी बड़ी दरार आ गई है जिससे हर समय हादसे का डर बना रहता है।
राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल बालेलाव में 8वीं तक के 140 स्टूडेंट वर्तमान में बालेलाव, सदावास, गुर्जरों का ढाणा सहित आस-पास के गांवों से पढ़ने के लिए आते हैं। वर्तमान में स्कूल का समय सुबह साढ़े 7 बजे से दोपहर एक बजे तक है। स्कूल में प्रिंसिपल सहित 9 टीचर्स यहां लगे हुए हैं।
जिले के बालेलाव गांव में विद्यालय भवन जर्जर हो चुका हैं उच्चाधिकारियों को बार बार अवगत करवाने के बाद की कोई कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों ने विद्यालय भवन में ताला लगाकर विरोध जताया ये स्कूल भवन करीब 20 साल पुराना है। बरसात के दिनों में स्कूल की छत टपकती है और कई बार छत का प्लास्टर बच्चों पर गिर जाता है। ऐसे में गत वर्ष भी बरसात के दौरान बच्चों को परेशानी हुई थी। इस जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले करीब 5 साल में कई बार लिखित में शिकायत कर चुके हैं। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष घीसाराम गुर्जर ने कहा कि पिछले पांच साल से जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत के लिए प्रस्ताव लिए जा रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी को प्रिंसिपल लेटर भी लिख रहे है लेकिन हर बार आश्वासन नहीं मिलता है। झालावाड़ जैसी घटना यहां हो गई तो जिम्मेदार कौन होगा। इसलिए परेशान होकर आज स्कूल पर तालाबंदी की गई।
No comments:
Post a Comment