-->
कोर्ट में पेशी पर जा रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत

कोर्ट में पेशी पर जा रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत

 कोर्ट में पेशी पर जा रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत 


जयपुर 

झालावाड़ जिले में पारिवारिक विवाद के मामले में कोर्ट में पेशी पर जा रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।यह हादसा झालरापाटन कस्बे में बिरयाखेड़ी चौराहे पर बुधवार शाम 7 बजे हुआ। सदर थाना पुलिस के एएसआई गौतम विश्नोई ने बताया कि मांडा श्यामपुरा गांव निवासी राजूलाल 36 पुत्र वजीर अपनी मां कौशल्या बाई 56 और बहन सोना बाई 30 पत्नी जीवन के साथ बुधवार दोपहर झालावाड़ कोर्ट में पारिवारिक विवाद के मामले में पेशी पर आए थे। लेकिन शाम को वापस लौटते समय बिरयाखेड़ी चौराहे पर सामने से आ रहे लोडिंग ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। लोडिंग ऑटो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने तीनों घायलों को एसआरजी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने राजूलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं कौशल्या बाई और सोना बाई को आईसीयू में भर्ती किया गया। लेकिन कुछ देर बाद इलाज के दौरान रात करीब 12 बजे कौशल्या बाई ने भी दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने हादसे में शामिल लोडिंग वाहन को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।  पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि राजूलाल बेहद गरीब परिवार से था। वह घर में अकेला कमाने वाला था और मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। उसकी पत्नी भी मजदूरी कर घर खर्च चलाने में उसकी मदद करती थी। उसका 18 साल का बेटा अशोक अभी पढ़ाई कर रहा है।

0 Response to "कोर्ट में पेशी पर जा रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत"

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#