
जवाई क्षेत्र में तेज बारिश जवाई बांध का गेज में लगातार बढ़ोतरी
Monday, July 28, 2025
Comment
जवाई क्षेत्र में तेज बारिश जवाई बांध का गेज में लगातार बढ़ोतरी
पाली
जिले भर में हो रही तेज बारिश से जिले भर के बांध छलकने को आतुर हैं । जवाई क्षेत्र में 119mm बारिश रिकॉर्ड की गई। जवाई बांध में लगातार आवक से जल स्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी जो रही हैं आज 10 बजे तक जवाई बांध का गेज 39 fit के करीब पहुंच गया हैं । लगातार बारिश से जल्द ही गेज में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
0 Response to "जवाई क्षेत्र में तेज बारिश जवाई बांध का गेज में लगातार बढ़ोतरी "
Post a Comment