
अजमेर में चाकू मारकर चाचा भतीजे की हत्या सात घायल
अजमेर में चाकू मारकर चाचा भतीजे की हत्या सात घायल
जयपुर
अजमेर में दो पक्षों में झगड़ा हो गया झगड़ा मीट शॉप पर रेट को लेकर दो पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने चाकूबाजी शुरू कर दी। इसमें चाचा-भतीजे की मौत हो गई। 7 लोग घायल हो गए। घटना रामगंज में किसान भवन के पास पाकीजा मीट शॉप की है। घायलों को जेएलएन हॉस्पिटल ले जाया गया। मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मीट की रेट को लेकर झगड़ा हुआ था। आपसी रंजिश की भी बात सामने आ रही है। एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया की इमरान पुत्र रहीम और शाहनवाज पुत्र शब्बीर अहमद की मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शी रईस ने बताया की पहले दो लोग आए। बाद में थार बाइक और अन्य साधनों से 50 से 60 लोग पहुंचे। उन्होंने अचानक मीट शॉप पर हमला कर दिया। बोतलें फेंकने लगे और चाकूबाजी की। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। इसमें इरफान शाहबाज आफताब शाहरुख आदि के चोट लगी है। जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार रात से ही दो पक्षों में विवाद चल रहा था। वॉट्सऐप ग्रुप में भी आपस में दोनों पक्षों में बहस चल रही थी।
0 Response to "अजमेर में चाकू मारकर चाचा भतीजे की हत्या सात घायल"
Post a Comment