उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 551 पुलिसकर्मी सम्मानित - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, July 15, 2025

उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 551 पुलिसकर्मी सम्मानित

 उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 551 पुलिसकर्मी सम्मानित


जयपुर 

जयपुर पुलिस लाइन में कमिश्नरेट के 551 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को अलग-अलग पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये पदक एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्र दीप ने दिए है। इनमें एक उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले एक कार्मिक को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक 6 को डीजीपी डिस्क 5 को डीजीपी प्रशंसा पत्र 4 को राजस्थान पुलिस सेवा पदक 68 को सर्वोत्तम सेवा पदक 76 को अति उत्तम सेवा पदक और 391 को उत्तम सेवा पदक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम एफएसएल के सहायक निदेशक डॉ. केएन वशिष्ठ डॉ. आनंद कुमार डॉ. बैजू माथुर हैड कांस्टेबल दिलीपसिंह कांस्टेबल गणेशाराम को डीजीपी डिस्क एफएसएल के उप निदेशक डॉ. राजेश कुमार वरिष्ठ सहायक वैज्ञानिक शिव लाल धाकड़ गिन्नी शिव कुमार रमेश कुमार जांगिड़ को डीजीपी प्रशंसा पत्र वैशाली नगर एसीपी आलोक गौतम को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एसआई इंद्रा अहलावत हैड कांस्टेबल घासीराम जलसिंह व सुनील यादव को राजस्थान पुलिस सेवा पदक मिला है। इस अवसर पर एडि. कमिश्नर योगेश दाधीच डीसीपी हैड क्वार्टर देवेन्द्र कुमार बिश्नोई डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी डीसीपी वेस्ट अमित बुढ़ानिया डीसीपी क्राइम कुंदन कंवरिया व पुलिस लाइन के एडि. डीसीपी लाखन मीणा सहित कई मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages