-->
सावन में चार सोमवार देंगे खुशहाली,शिव आराधना से होंगे  संकट कम

सावन में चार सोमवार देंगे खुशहाली,शिव आराधना से होंगे संकट कम

 सावन में चार सोमवार देंगे खुशहाली,शिव आराधना से होंगे  संकट कम

पाली

भगवान शिव का प्रिय महीना सावन 11 जुलाई से शुरू हो चुका है। महीने का पहला पक्ष कृष्ण पक्ष 14 दिन का रहेगा और दूसरा शुक्ल पक्ष 16 दिन का रहेगा।मान्यता के अनुसार पहले पक्ष की तुलना में दूसरे पक्ष में एक दिन का समय अधिक होने से यह महीना पुण्यदायी बन जाता है। सामान्य तौर पर तिथियों की घटत-बढ़त होने से कोई महीना 29 का तो कोई 30 दिन का होता है। लेकिन सावन में पूरा माह होना अपने आप में समृद्धिकारक है। गोविंद दायमा ने बताया कि महीने में चार सोमवार का होना किसानों के लिए विशेष फलदायी है।सावन में चार सोमवार देंगे खुशहाली साथ ही शिव आराधना से होंगे संकट कम सावन मास 9 अगस्त तक चलेगा।

30 दिनों का है सावन 

 तिथियों की घटत बढ़त के बावजूद पूरे 30 दिन का महीना रहेगा। माह में चार सोमवार रहेंगे। कृष्ण पक्ष 24 जुलाई तक रहेगा। इस पक्ष में द्वादशी और त्रयोदशी एक ही दिन रहेगी। 21 जुलाई को सुबह 11.03 बजे द्वादशी लगेगी। यह दूसरे दिन 22 जुलाई को सुबह 7.07 बजे तक रहेगी फिर त्रयोदशी लगेगी जो रात 12 बजे तक खत्म हो जाएगी। इस कारण पूरे पक्ष में एक दिन का क्षय हो रहा है। शुक्ल पक्ष 25 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक रहेगा। इसमें अष्टमी तिथि दो दिन रहेगी। 1 अगस्त को सुबह 5 बजे से शुरू होगी। यह 2 अगस्त सुबह 9.44 बजे समाप्त होगी। इसके बाद नवमी लगेगी 3 अगस्त को सुबह 7.39 पर खत्म हो

चार सोमवार दिखा रहे हे खुशलाली 

सावन में 14 जुलाई को पहला सोमवार

21 जुलाई को दूसरा सोमवार

28 जुलाई को तीसरा सोमवार 

4 अगस्त को चौथा सोमवार रहेगा 

23 जुलाई को सावन शिवरात्रि

24 जुलाई हरियाली अमावस्या रहेंगी। 9 अगस्त रक्षाबंधन है । इस पुजारी  किरण पूरी ने बताया कि श्रावण मास में भगवान शिव के विभिन्न  रूपों  में विराजित है नीलकंठ महादेव कुकडेश्वर महादेव सोमनाथ महादेव हजारेश्वर महादेव महाकालेश्वर महादेव परशुराम  महादेव आदि तमाम शिवालयों में पूजा-पाठ के साथ हवन-अनुष्ठान होंगे। भगवान शिव का रुद्राभिषेक काल सर्प पूजा पितृ तर्पण आदि कार्य किए जाएंगे।

0 Response to "सावन में चार सोमवार देंगे खुशहाली,शिव आराधना से होंगे संकट कम"

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#