-->
युवती की विषाक्त सेवन से मौत

युवती की विषाक्त सेवन से मौत

 युवती की विषाक्त सेवन से मौत

पाली

पाली जिले के सोजत सर्कल में एक 20 साल की युवती ने गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंपा। जवान बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। घटना पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के धाकड़ी गांव की है। यहां रहने वाली 20 साल की रेखा पुत्री दयाराम ने गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए उसे शनिवार को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा। परिजनों ने बताया कि मृतका 12वीं तक पढ़ी हुई थी और मेहंदी फैक्ट्री में काम करती थी। जवान बेटी की मौत से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

0 Response to "युवती की विषाक्त सेवन से मौत"

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#