-->
ट्रक में घुसी मिनी बस चार की मौत दस घायल

ट्रक में घुसी मिनी बस चार की मौत दस घायल

 ट्रक में घुसी मिनी बस चार की मौत दस घायल 

 

जयपुर 

कोटा में रविवार सुबह सड़क  हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मिनी बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस हादसे में मां उनके दो जवान बेटे और दामाद कुल 4 सदस्यों की मौत हो गई। जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा रविवार सुबह करीब 5 बजे बुढ़ादित इलाके कोटा ग्रामीण में हुआ। मरने वाले सभी करौली के रहने वाले थे।शनिवार को करौली के सीताबाड़ी इलाके की रहने वाली ज्वेलर फैमिली इंदौर मध्य प्रदेश गई थी। इंदौर में लड़के का सगाई व गोदभराई कार्यक्रम था। शनिवार को ही रात के नौ बजे परिवार के सभी लोग मिनी बस से करौली के लिए चले थे। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया की सुबह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर चंबल पुल पर आगे चल रहे ट्रक से मिनी बस ट्रैवलर पीछे से टकरा गई। हादसा देखकर लगता है कि मिनी बस की स्पीड काफी तेज थी। मिनी बस में सवार सुरेश सोनी 45 ब्रजेश सोनी 45 गीता सोनी 63 और अनिल सोनी 48 की मौके पर ही मौत हो गई। ये लोग करौली के सीताबाड़ी इलाके के रहने वाले थे। अनिल और ब्रजेश सगे भाई थे। इनकी मां गीता थी। सुरेश गीता के दामाद थे। अनिल और ब्रजेश ज्वेलर थे। सुरेश सरकारी टीचर थे। उनकी पोस्टिंग भरतपुर में थी। सूचना पर बुढ़ादित पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। शवों को इसी हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है। मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे।

0 Response to "ट्रक में घुसी मिनी बस चार की मौत दस घायल"

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#