
महिला संगठन ने स्मार्ट मीटर के विरोध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
महिला संगठन ने स्मार्ट मीटर के विरोध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पाली
जोधपुर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर लोगों का विरोध लगातार जारी है। इसी बीच गुरुवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कमेटी के शिष्टमंडल ने स्मार्ट मीटर लगाने की मनमानी रोकने की मांग की है। कमेटी की जिला अध्यक्ष एडवोकेट कांता राजपुरोहित, जिला सचिव इंदिरा कुमारी और जिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर बिजली कंपनियों को मनमानी करने की छूट पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अरबों रुपए के पुराने बिजली मीटर को कबाड़ बनाने की योजना जन विरोधी है साथ ही जुर्माना वसूलने की अव्यवहारिक नीति को उपभोक्ताओं के लिए घातक बताया उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों मजदूरों महिलाओं और आम जनता की आवाज को अनसुना किया तो आंदोलन तेज होगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान एडवोकेट कौशल्या दाधीच आशा मीणा श्वेता कड़ेला गुड़िया बारूपाल नेहा चौहान सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Response to "महिला संगठन ने स्मार्ट मीटर के विरोध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन "
Post a Comment