प्रेम प्रसंग में युवक युवती ने खाया जहर युवती की मौत युवक भी गंभीर

 प्रेम प्रसंग में युवक युवती ने खाया जहर युवती की मौत युवक भी गंभीर 

 

पाली 

पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के वरकाणा गांव में मंगलवार रात प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसमें युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर होने पर उसे पाली से जोधपुर रेफर किया गया है। थानाधिकारी पन्नाराम प्रजापत ने बताया कि देर रात रानी अस्पताल से सूचना मिली कि सुगना 26 निवासी वरकाणा को जहरीला पदार्थ खाने के बाद मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि नरेंद्र 27 पुत्र चुन्नीलाल निवासी वरकाणा ने सुगना को गली में बुलाकर उसे जहर दिया और खुद ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। सुगना को उल्टियां होने लगीं जिसके बाद परिजन रात करीब 8.30 बजे रानी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव को रानी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं गंभीर हालत में नरेंद्र को रानी अस्पताल से पाली और फिर जोधपुर रेफर किया गया है।

 पीहर में रह रही थी महिला

जानकारी के अनुसार सुगना और नरेंद्र दोनों का घर आमने-सामने है। सुगना पहले से विवाहित थी। लेकिन पति को छोड़कर मायके में रह रही थी। मंगलवार शाम करीब 6 बजे नरेंद्र ने जहरीला पदार्थ लाकर सुगना को दिया और खुद भी खा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और नरेंद्र की हालत में सुधार के बाद बयान लिए जाएंगे। घटना के पीछे के पूरे कारणों की पड़ताल की जा रही है।

महिला का एक साल पहले हुआ था तलाक

जानकारी के अनुसार सुगना की करीब दो साल पहले शादी हुई थी। लेकिन आपसी अनबन के चलते वह पीहर लौट आई थी। करीब एक साल पहले तलाक होने के बाद से वह अपने माता-पिता के साथ ही रह रही थी।वहीं नरेंद्र जयपुर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। लेकिन वह लंबे समय से सुगना के संपर्क में था। इसकी  जानकारी लगभग चार महीने  पहले परिवार के लोगों को हुई  थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post