बिजली की 33 केवी चालू लाइन से काट ले गए तार
जयपुर
जोधपुर विद्युत वितरण निगम फलोदी ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी चोरी सामने आई है। चोरों ने 33 केवी बिजली लाइन से तार चुरा लिए। जेईएन प्रेमराज जांगिड़ ने फलोदी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।रिपोर्ट के अनुसार ग्राम पंचायत बैंगटी की सीमा में बिछी बिजली लाइन को निशाना बनाया गया। यह लाइन जैमला की ओर स्थित भगत की ढाणी जीएसएस को जोड़ती है। चोर करीब 31 सौ मीटर तार चुरा ले गए। चोरी किए गए तार की कीमत लगभग 4 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। चोरी की वारदात में पेशेवर गिरोह का हाथ होने की आशंका है। 33 केवी की चालू लाइन से तार चोरी करना साधारण काम नहीं है। चोरों ने जम्पर काटकर करंट को रोका। विभाग द्वारा हर 500 मीटर की दूरी पर जम्पर लगाए जाते हैं। इतनी बड़ी मात्रा में तार चोरी के लिए बड़े गिरोह का काम हो सकता है। तार का वजन क्विंटलों में होता है। इसे ले जाने के लिए वाहन की भी जरूरत पड़ती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।