
ऑटो ड्राइवर ने महिला को थप्पड़ मारे, खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौटी थी
ऑटो ड्राइवर ने महिला को थप्पड़ मारे, खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौटी थी
जयपुर
सीकर के खाटूश्यामजी में दर्शन कर रींगस रेलवे स्टेशन लौट रही महिलाओं के साथ टेम्पो ड्राइवर ने मारपीट कर दी। महिलाओं का आरोप है कि छोटे बच्चे के किराए के लिए टेम्पो ड्राइवर ने थप्पड़ मारे। जिससे एक महिला का गाल सूज गया। टेम्पो ड्राइवर किराया लेकर भाग गया। महिला ने112 पर शिकायत के बाद में पकड़ लिया गया। घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है। दर्शन कर ट्रेन में बैठने के लिए आए थे रींगस महिला सीमा और शबाना ने बताया की वो अपने बच्चों के साथ चित्तौड़गढ़ से खाटूश्यामजी दर्शन करने आई थी। वापस चित्तौड़गढ़ जाने के लिए रींगस रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। इसके लिए खाटूश्यामजी से एक टेम्पो में बैठ गए। रींगस पहुंचने पर जब पैसे देने लगे तो टेम्पो ड्राइवर ने छोटे बच्चे का भी किराया मांगा।तो महिला ने कहा कि छोटे बच्चे का क्या किराया लोगे। इस बात पर तैश में आकर टेम्पो ड्राइवर ने शबाना के गाल पर थप्पड़ मार दिया और किराया लेकर वहां से भाग गया। घटना में महिला शबाना का गाल सूज गया। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया की महिलाओं के साथ मारपीट और थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिलाओं से घटना की जानकारी ली। मामले में ड्राइवर असलम खान 25 निवासी अखेपुरा मकराना को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है। बता दें कि इससे पहले खाटूश्यामजी में एक परिवार के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई थी। 11 जुलाई शुक्रवार को बारिश से बचने के लिए दुकान में घुसे परिवार के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की घटना हुई थी ।
0 Response to "ऑटो ड्राइवर ने महिला को थप्पड़ मारे, खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौटी थी"
Post a Comment