सीकर के होटलों में दबिश,पुलिस ने 24 युवक-युवितयों को किया डिटेन - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, July 15, 2025

सीकर के होटलों में दबिश,पुलिस ने 24 युवक-युवितयों को किया डिटेन

सीकर के होटलों में दबिश,पुलिस ने 24 युवक-युवितयों को किया डिटेन 

जयपुर 

सीकर में कोतवाली पुलिस ने  कल्याण सर्किल पर स्थित कई होटलों पर दबिश दी। यहां से पुलिस ने करीब 2 दर्जन युवक युवतियों को डिटेन किया है। पुलिस को इन होटलों में लगातार अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि वर्तमान में होटलों ढाबों और स्पा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सीकर के कल्याण सर्किल पर स्थित कई होटलों में दबिश दी गई। यहां से अनैतिक गतिविधियों में लिप्त करीब 2 दर्जन युवक युवतियों को डिटेन किया गया है। इन होटलों में अनैतिक गतिविधियों के होने की सूचना पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी। अभियान के तहत काउंसलिंग भी की जाती है। आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सीकर शहर में कल्याण सर्किल इलाके में कई छोटी होटल संचालित है। यहां कई बार बिना आईडी प्रूफ के लोगों को रूम दिए जाते हैं। जिसके बदले ज्यादा पैसा वसूला जाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages