भीषण सड़क हादसे में चार की मौत एक गंभीर घायल

DD RAFTAAR
By -
0

 भीषण सड़क हादसे में चार की मौत एक गंभीर घायल 

जयपुर 

अजमेर जयपुर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। हादसा अजमेर के मांगलियावास इलाके में बुधवार रात करीब सवा दो बजे हुआ। मांगलियावास थाना क्षेत्र के लामाना गांव में बुधवार रात करीब 2.15 बजे अजमेर जयपुर हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग-48 स्थित लामाना कट पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। अजमेर से ब्यावर की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से रॉन्ग साइड जाकर दूसरी गाड़ी से भिड़ गई। हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।एएसआई हुकुम सिंह ने बताया  कि सड़क हादसे में कार सवार सूरज पुत्र मोहनलाल बजरंग लाल पुत्र रामलाल प्रेमचंद पुत्र बोदूराम प्रजापत कमलेश पुत्र भंवरलाल यादव की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का इलाज जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल में चल रहा है। मरने वाले सभी डीडवाना जिले के चौसला गांव के हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मांगलियावास थाने के एएसआई हुकुम सिंह टीम के साथ पहुंच गए थे। सभी मृतकों के शव जेएलएन हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया  हैं। मृतकों के परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)