करंट से हुई मौत परिजनों को पांच लाख मुआवजा का चेक सौंपा

 करंट से हुई मौत परिजनों को पांच लाख मुआवजा का चेक सौंपा 


पाली

पाली जिले के बाली क्षेत्र के कुरण गांव में बिजली करंट से युवक की मौत के मामले में परिवार को मुआवजा मिला है। कोटिवाड़ा निवासी दिनेश कुमार की कुछ माह पूर्व करंट लगने से मौत हो गई थी। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलकर सरकारी सहायता का आश्वासन दिया था। विधायक ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से समन्वय किया। इसके बाद मृतक की माता रखमाबाई को 5 लाख रुपए के मुआवजे का चेक दिया गया।विधायक राणावत ने कहा कि परिवार का दुख सभी का दुख है। उन्होंने कहा कि मृतक की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती लेकिन मुआवजे की राशि से परिवार को कुछ सहायता मिलेगी। चेक वितरण के दौरान सहायक अभियंता अवधेश राज सिंह कनिष्ठ अभियंता विकास मिल मिर्गेश्वर सरपंच छेलसिंह चौहान पिंटु अग्रवाल ललित दत्त सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post