-->
 पुलिस महानिरीक्षक कल पाली जिले में करेंगे जन सुनवाई

पुलिस महानिरीक्षक कल पाली जिले में करेंगे जन सुनवाई

 पुलिस महानिरीक्षक कल पाली जिले में करेंगे जन सुनवाई


पाली 

पुलिस महानिरीक्षक कल पाली जिले का दौरा करेंगे । पुलिस व्यवस्था को लेकर जन सुनवाई की जाएंगी पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि कल तीन जुलाई  गुरूवार को महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज  विकास कुमार (IPS) का एक दिवसीय जिला पाली यात्रा प्रस्तावित है इस दौरान महानिरीक्षक पुलिस द्वारा पुलिस लाईन परिसर में जन सुनवाई किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान आमजन जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाईन परिसर पाली में उपस्थित हो सकते हैं। जहां आमजन की शिकायतों का मौके पर ही त्वरीत निस्तारण करने का हर सम्भव प्रयास महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज द्वारा किया जावेगा। इस यात्रा कार्यक्रम के दौरान जिला पाली के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी भी ली जायेगी साथ ही सुमेरपुर व शिवपुरा में नशामुक्ति जन जागृति शिविर का आयोजन किया जाएगा।

0 Response to " पुलिस महानिरीक्षक कल पाली जिले में करेंगे जन सुनवाई"

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#