सोजत में चार घंटों में 5 इंच बारिश नदी नालों में आया उफान
पाली
पाली जिले के सोजत क्षेत्र में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया सुबह से हो रही बारिश से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया। सोजत में बुधवार को 4 घंटे तेज बारिश हुई। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई बारिश में करीब 128 मिमी यानी 5 इंच पानी बरसा। बारिश के बाद शहर में पानी नदी की तरह बहने लगा। हाईवे पर करीब डेढ़ फीट पानी भर गया।
चंडावल क्षेत्र के में तेज बारिश के चलते एक चरवाहा दंपत्ति बकरियों सहित टापु पर फस गया जिसे ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। जिले के चंडावल के निकट बरसाती पानी के नाले में टापू पर झोपड़ी बनाकर रहने वाला एक दंपती अपनी 15 बकरियों के साथ टापू पर फंस गए। सूचना पर बुधवार को पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर दंपती और 15 बकरियों को बचाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के उदेशी कुआं गांव (चंडावल) के भैरूंजी मंदिर के पास स्थित बरसाती पानी के नाले पर बने टापू पर 68 वर्षीय सोहनलाल चौकीदार अपनी पत्नी इंद्रादेवी के साथ रहता है। उसके पास 15 बकरियां है जिन्हें वहां चराता था। मंगलवार रात को अच्छी बरसात होने से नाले में बरसाती पानी की आवक हो गई। जिससे वो टापू पर फस गया। तेज बारिश से केलवाद की नदी बहने लगी बारिश से सवराड नदी में भी पानी बहने लगा। बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी।

