-->
ट्रक में घुसी कार तीन की मौत चार घायल

ट्रक में घुसी कार तीन की मौत चार घायल

 ट्रक में घुसी कार तीन की मौत चार घायल 


पाली 

जालौर जिले के भादरुणा के समीप भारतमाला एक्सप्रेसवे 754 पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में मां-बेटी और ड्राइवर की मौत हो गई। महिला का पति दो बेटियां और एक बेटा घायल हो गया। महिला के पति और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा जालोर के भादरुणा के झाब थाना इलाके का देर रात 2.15 बजे हुआ। SHO अरुण कुमार ने बताया की उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के जोगीवाली निवासी परिवार गुजरात में द्वारकाधीश के दर्शन करके लौट रहा था। इस दौरान भारतमाला एक्सप्रेसवे पर भादरुणा के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।

कार में  7 लोग सवार थे

कार में 7 लोग सवार थे। इनमें मिठाईलाल गोस्वामी उनकी पत्नी सुभाषवती 45 बेटा आशीष बेटी अनीता 13 प्रमिला 12 कविता 5 और ड्राइवर गुड्डू पांडे थे। हादसे में सुभाषवती और प्रमिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार ड्राइवर गुड्डू पांडे की सांचौर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।हालत गंभीर होने पर मिठाईलाल और आशीष को पालनपुर रेफर किया गया। वहीं बेटी अनीता और कविता का सांचौर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके की फोटोग्राफी करवाई। क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा करवाया गया है। ट्रक की तलाश जारी है। हादसे की सूचना उत्तर प्रदेश में परिजनों को दे दी गई है।

0 Response to "ट्रक में घुसी कार तीन की मौत चार घायल "

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#