
फ्रिज में ब्लास्ट घरेलू सामान जला छत की पट्टी टूटी
फ्रिज में ब्लास्ट घरेलू सामान जला छत की पट्टी टूटी
जयपुर
टोंक जिले के घाड़ थाना क्षेत्र के खरोई गांव में एक घर में फ्रीज में ब्लास्ट हो गया। इससे हजारों का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान परिवार के लोग दूसरी मंजिल पर कमरे में सो रहे थे। इससे वे बाल-बाल बच गए। हालांकि पीड़ित मकान मालिक को काफी नुकसान हो गया। करीब 13 हजार रुपए के फ्रीज समेत उस कमरे में रखे गेहूं के कट्टे और अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित रामफूल मीणा पुत्र सुवालाल मीणा ने बताया कि शनिवार की रात वे अपनी पत्नी काली देवी 2 बेटे कृष्ण व अक्षय के साथ मकान में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे। उसी दौरान रात करीब 3 बजे नीचे के कमरे में रखे फ्रीज में ब्लास्ट हो गया। माना जा रहा है कि फ्रीज के कम्प्रेशर में ब्लास्ट हुआ।धमाके की आवाज सुनकर पूरा परिवार जाग गया और डर गया। फिर नीचे जाकर देखा तो फ्रीज जला पड़ा था। उस कमरे में रखे 6 गेहूं के कट्टे व खाने पीने के सामान, छाछ बनाने की मशीन, जूसर मशीन आदि सामान जल गए। ब्लास्ट इतना जोरदार था कमरे की छत में भी छेद हो गया। सामान रखने के लिए कमरे के अंदर रख रखी बड़ी पट्टी भी टूटकर नीचे पड़ गई। पीड़ित रामफूल मीणा ने बताया कि फ्रीज ज्यादा पुराना नहीं था। वह करीब सवा साल पहले ही 13 हजार रुपए का खरीद कर लाया था।
0 Response to " फ्रिज में ब्लास्ट घरेलू सामान जला छत की पट्टी टूटी "
Post a Comment