बाइक सवार पति पत्नी को टैंकर ने कुचला दौनों की मौत

 बाइक सवार पति पत्नी को टैंकर ने कुचला दौनों की मौत 


जयपुर 

भरतपुर में गैस से भरे टैंकर ने बाइक सवार पति पत्नी को कुचल दिया। हादसे  में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मथुरा गेट थाना इलाके के सारस चौराहे के पास शनिवार सुबह 6 बजे के करीब हुई। दंपती रोड क्रॉस कर रहे थे। इस दौरान जयपुर से आगरा की तरफ जाते टैंकर ने दोनों को कुचल दिया।सारस चौकी इंचार्ज ASI राधा किशन ने बताया की सुबह लगभग 6 बजे एक गैस टैंकर जयपुर से आगरा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पुलिस लाइन की तरफ से बाइक पर आए दंपती ने रोड क्रॉस किया। टैंकर ने बाइक को साइड से चपेट में लिया और घसीटते हुए ले गए। उनकी  मौके पर ही मौत हो गई। सारस चौकी पुलिस और मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। टैंकर ड्राइवर गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो चुका था। दंपती के शव और बाइक डिवाइडर के पास पड़े मिले। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ASI राधा किशन ने बताया की शवों की तलाशी लेने पर मिले दस्तावेज से दोनों की शिनाख्त नेत्रपाल गुर्जर 36 और उसकी पत्नी कृपा 32 निवासी हेलक भरतपुर के  रूप में हुई हैं। शिनाख्त के बाद दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दी। एवं शवों को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्यूरी में  रखवाया गया।सारस चौकी इंचार्ज ASI राधा किशन ने बताया- नेत्रपाल हेलक गांव में ही खेती किसानी करता था। उसके तीनों बच्चे बेटी निधि  नेहा  और बेटा दुर्गेश भरतपुर में पुलिस लाइन इलाके में अपने मामा मुरारीलाल के यहां रहकर पढ़ाई कर रहे थे। माता पिता उन्हीं से मिलने लिए आए थे। शनिवार को वे हेलक लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। बेटी निधि बीएसटी कर रही है, नेहा ने STC किया है और दुर्गेश 12वीं में पढ़ता है। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया। ड्राइवर का पता लगाने में जुटे हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post