तालाब में युवक का शव मिला

 तालाब में युवक का शव मिला 

 

पाली

पाली जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र में एक 40 साल के युवक का शव तालाब में मिला। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया। शिनाख्त कर उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दी। प्रारंभिक जांच में परिजनों ने बताया कि युवक पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। तखतगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल पदमाराम ने बताया की तखतगढ़ स्थित तालाब में शनिवार सुबह करीब 9 बजे शव पड़े होने की सूचना मिली। टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला। उसकी शिनाख्त तखतगढ़ के महावीर बस्ती निवासी रामाराम पुत्र मानाराम मेघवाल के रूप में हुई। मृतक के शव जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और परिजन को सूचना दी। उन्होंने बताया कि रामाराम पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों सुपर्द  किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post