पाली में तेज बारिश से प्राइवेट स्कूलों में अवकाश

 पाली में तेज बारिश से प्राइवेट स्कूलों में अवकाश 


पाली 

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। पाली शहर में रविवार रात 2 बजे से लगातार बरसात हो रही है। जिले के कई प्राइवेट स्कूलों ने सोमवार को छुट्टी की घोषणा कर दी। सेंट पॉल स्कूल और वंदे मातरम स्कूल सहित कई बड़े स्कूलों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को SMS और वॉट्सऐप के जरिए इसकी सूचना दी।

रामदेव रोड और मोची कॉलोनी में घरों में घुसा पानी

 पाली में रात 2 बजे से हो रही लगातार बारिश से शहर की अधिकतर गलियों में पानी भर गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित रामदेव रोड और मोची कॉलोनी में कई घरों में पानी घुस गया है। शहर से गुजरने वाली नहर भी पानी से लबालब भर गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कई सालों में ऐसी स्थिति नहीं देखी गई। नगर परिषद की टीमें मौके पर पहुंचकर पानी की निकासी का प्रयास कर रही हैं।जयपुर कोटा और उदयपुर में भी सोमवार सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक एक लो-प्रेशर सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। वहीं मानसून की ट्रफ लाइन भी अपनी नॉर्मल पॉजिशन से गुजर रही है। इन सिस्टम के कारण अगले दो दिन तक राजस्थान में भारी बारिश होने की आशंका है। सोमवार को भी 9 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और 9 जिलों में ऑरेंज जारी किया गया है। शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट है।

Post a Comment

Previous Post Next Post